Uttar Pradesh
Qualification: 10th Pass with Science
Vacancy: 2000
12th Pass with Science
0 Year
2022-05-10
2022-06-10
00
40
Application Fee
ü No Fee for Apply Online.
Vacancy Details :
Post Name
UR / OBC
SC
ST
Total
Maitri
1400
500
100
2000
Age Limit :
ü Age Limit Between : 18 to 40 Years as on 01-04-2022
Eligibilty Details :
Ø अनिवार्य न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल (जीव विज्ञान) उत्तीर्ण हो। इण्टर (जीव विज्ञान) वरीयता दी जायेगी।
Ø आवेदक चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निवासी हो।
Ø पूर्णतः स्वस्थ एवं कार्य करने के योग्य हो।
Ø पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके।
Ø राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
Ø वोटर आई.डी. कार्ड / आधार कार्ड / पैन कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
Ø Migrant workers (प्रवासी श्रमिकों) / पशु सखि / प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जायेगी।
Ø यह योजना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। आवेदक को किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलयन का कोई अधिकार नही होगा।
Ø चयनित अभ्यर्थी को 35 दिनों का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 55 दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा।
Ø चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त मैत्री (मल्टी परपज ए0आई0 टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के रूप में कार्य करने हेतु प्रमाण-पत्र, बायोलॉजिकल कण्टेनर्स तथा ए0आई0किट आदि उपलब्ध कराये जायेगें।
Ø चयनित अभ्यर्थियों को चयनोपरान्त इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा कि वे एक स्वरोजगारी के रूप में कार्य करेगें। सरकारी सेवा में किसी भी स्थिति में संविलियन का कोई अधिकार नही होगा तथा इसके लिए कभी दावा नही करेगें।
Apply Link : CLICK
Notification Link : CLICK
Official Website : CLICK
Go to link
- (Per Month )
UTTAR PARDESH
Full Time