Haryana Police, Haryana Special Police Officer Recruitment 2022
HARYANA
Qualification: 12th Class Passed
Vacancy: 2000
Experience
0 Year
Start Date
Last Date
Fees
Age Limit
job Description
Vacancy
& Eligibilty Details :
Total : 2000 Post
Post Name
Total Post
Eligibility
Special Police Officer
(SPO)
2000
12th
Passed/ Ex-Serviceman/ HISF/ HAP
Age Limit :
ØAge Limit Between : 25 to 50 Years
Allownaces :
Øहरियाणा
पुलिस एसपीओ अनुग्रह राशि के पात्र होंगे। स्पेशल पुलिस ऑफिसर मृत्यु, दिव्यांगता, चोट मामले
में अनुग्रह मुआवजे के पात्र होंगे। यह लाभ केवल ड्यूटी के दौरान बहुत ही और अदम्य
साहस का प्रदर्शन करने पर ही मिलेगा। मृत्यु की स्थिति में अनुग्रह राशि 10 लाख व
स्थाई दिव्यता पर एक लाख से तीन लाख मिलेगी। गंभीर चोट के मामले में ₹1 लाख मुआवजा
मिलेगा। नैच्रल डेथ के मामले में मृतक के परिवार को तीन लाख दिए जाएंगे।
Øअनुसूचित
जाति एवं पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को यथासंभव प्रतिनिधित्व दिया जाएगा एसपीओ के पास
एक सामान्य पुलिस अधिकारी के समान शक्तियां विशेष अधिकार होंगे वे सम्मान
कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के लिए उत्तरदाई रहेंगे एसडीओ को नियुक्त होने के समय
दो वर्दियां 1 जोड़ी जूते
एसपीओ के प्रतीक चिन्ह और टोपी डोरी आदि के लिए एकमुश्त ₹3000 का भत्ता
दिया जाएगा।
Terms and Conditions :
Øइस भर्ती
प्रक्रिया में मुख्य रूप से आर्मी एक्स सर्विसमैन, केंद्रीय
सशस्त्र पुलिस से रिटायर्ड कैंडिडेट, और एच एस आई एस एफ के महिला व पुलिस एवं 2004 में एच ए
पी में सिपाही के पदों पर चुने गए 819 बर्खास्त कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी।
Øइस भर्ती
प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार कीआयु 25 से 50 वर्षके बीच होनी चाहिए।
Øसेवानिवृत्ति
के समय लिया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रथम श्रेणी का होना आवश्यक है।वह
अनुशासनहीनता, कदाचार, चिकित्सा
व्यवस्था के कारणों से नहीं हटाया गया हो।यह आवेदन करने के पात्र होंगे।