job Description
Education Qualification :
ALMs/SAs पोस्ट पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार हैं l
Ø पहले हरियाणा सरकार के द्वारा डीसी रेट पर भर्ती निकाली जाती थी लेकिन अब कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती करवाने की जिम्मेदारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की है l
Ø आवेदक Matric उत्तीर्ण होना चाहिए ,इसी के साथ साथ Electrician/Electronics/Wireman
Trade ,lineman आदि ट्रेड(Trade) में 2 वर्षों का आईटी(IT Diploma) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए l
Documents
Required for UHBVN ALM :
Ø
आवेदक के पास आईडी प्रूफ जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड और
लाइसेंस आदि होना अनिवार्य है l
Ø
आवेदक का हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
Ø
आय का प्रमाण पत्र
Ø
जाति प्रमाण पत्र
Ø
आवेदक का वैलिड फोन नंबर
Ø
आवेदक के सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो
Ø
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सभी दस्तावेज
Ø
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड विभाग में
रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है
Application
Process :
Ø
जो भी युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता
है,
उसे सबसे पहले Haryana Kaushal Rozgar
Nigam Limited की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
Ø
Haryana Kaushal Nigam Limited HKRN Official
Website पर जाने के
पश्चात Homepage
पर आपको Online Apply करने का विकल्प
दिखाई देगा,
जिस पर आप को
क्लिक करना है l
Ø
इसके पश्चात नए पेज पर Application
Form For Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited खुलकर आ जाएगा l
Ø
इस Form में जो भी जानकारी आप से पूछी जाएगी वह
जानकारी आपको भरनी होगी l
Ø
सभी जानकारी को अच्छे से बढ़ने के पश्चात
दस्तावेजों को स्कैन करना है और फाइल के साथ ही अटैच करके अपलोड कर देना है l
Ø
अंत में Final Submit के पश्चात आपको
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है l
Ø
इस प्रकार से Haryana
Kaushal Rozgar Nigam Limited Application Process पूरी हो जाएगी l
Selection
Process :
Ø हरियाणा का जो
भी Unemployed
इस बिजली निगम
लिमिटेड की भर्ती के तहत आवेदन करना चाहता है उन्हें सबसे पहले हरियाणा कौशल
रोजगार निगम लिमिटेड के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना है l
Ø जैसे ही पंजीकरण
प्रक्रिया पूरी होगी उसके पश्चात आवेदक की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर UHBVN विभाग के लिए
कॉन्ट्रैक्ट आधार पर चुन लिया जाएगा l
Ø पहले राउंड में
आवेदक को Preference
दी जाएगी जो
पहले हरियाणा डीसी रेट पर कार्य करते थे l
Ø फर्स्ट राउंड के
बाद सेकंड राउंड से Haryana
Kaushal Rozgar Nigam Limited Fresher Application के आधार पर
आवेदक का चयन किया जाएगा l चलिए जान लेते हैं की आवेदन प्रक्रिया क्या
है l