HARYANA
Qualification: 10th, 12th, Diploma, Degree, PG
Vacancy: 00
0 Year
00
42
यदि आप भी हरियाणा कुशल रोजगार निगम के अंतर्गत रोजगार पाना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की HKRN Fresh Registration 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण नियम क्या है l चलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जानकारी दे देते हैं l New HKRN Registration करवाने से पहले इन नियमों के बारे में जरूर जान ले l
HKRN Fresh Registration Rules 2022
ü हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत काफी महत्वपूर्ण नियम
बनाए गए हैं ताकि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को कोई परेशानी ना हो l चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जान लेते हैं l
ü हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को यह जानकर खुशी होगी कि HKRN
Fresh Registration के तहत अब
युवाओं को गृह जिले में ही नौकरी दी जाएगी l पहले युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले में नौकरी दी जाती थी, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी l लेकिन अब HKRN Fresh Registration 2022
New Rule के तहत अपने जिला में ही युवा नौकरी कर पाएंगे l
ü हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अब 42 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना के तहत नौकरी नहीं दी जाएगी l
ü जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के द्वारा 3 श्रेणी में शहर जिला को बांट कर वेतन और भत्ता तय किया गया है l अधिक जानकारी के लिए आप HKRN Registration ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं l अपने डिस्टिक व शहर के लिए निर्धारित वेतन के बारे में जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी l
हरियाणा के इन
युवाओं को मिलेगी चयन में प्राथमिकता
ü
हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार
निगम के तहत कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनके अनुसार कुछ कैटेगरी के लोगों को चयन
में प्राथमिकता दी जाएगी l चलिए विस्तार से जान लेते हैं l
ü
ऐसे परिवार जो अंत्योदय योजना की सूची में
शामिल है उन परिवारों के बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चयन
प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी l
ü
इसके अलावा सक्षम योजना के युवा और गरीब
परिवार के युवा जिनकी वार्षिक आय ₹180000 Or ₹180000 से कम है, उन्हें HKRN Fresh Registration
2022 के पश्चात चयन
प्रक्रिया में छूट दी जाएगी l
ü
₹180000 तक सालाना वेतन वाले परिवारों के युवाओं को 40 अंक, ढाई लाख रुपए तक
सालाना वेतन वाले परिवार को 30 अंक, ₹400000 वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों को 20 अंक और ₹600000 वार्षिक आय से
अधिक वाले परिवारों को 10 अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे l चयन प्रक्रिया
के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए
ü
हरियाणा सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए
हरियाणा कुशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन Selection Rule को चेक करें l
ü
हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार
निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन के तहत विभिन्न विभाग में अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती की जाएगी
l
ü
अलग-अलग पोस्ट के आधार पर अलग-अलग शैक्षणिक
योग्यता भी निर्धारित की गई है l
ü शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल पोर्टल का विजिट भी कर सकते हैं l
पारिवारिक
आय के आधार पर |
40 Marks |
उम्मीदवार
की उम्र |
15 Marks |
एज
ऑफ Development |
10 Marks |
मुख्यमंत्री
अंत्योदय परिवार |
50 Marks |
सामाजिक
– आर्थिक
स्थिति के आधार पर |
05 Marks |
CET पास
उम्मीदवार के लिए अंक |
10 Mark |
कौशल
योग्यता के आधार पर |
20 Marks |
Total |
150 Marks |
HKRN Fresh Registration Process in
Hindi
जो भी युवा हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता
दें कि बहुत जल्द HKRN
Fresh Registration Process 2022 शुरू होने वाली है l जो भी युवा
बेरोजगार है वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर
सकते हैं l
हरियाणा सरकार के द्वारा अभी HKRN Fresh Registration
Date 2022 के बारे में कोई
जानकारी नहीं दी गई है l जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी हमारे
द्वारा आपको सबसे पहले अपडेट दे दी जाएगी l
ü अधिक जानकारी के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करते रहे l
District Wise Salary for HKRN Fresh
Candidates
Category |
Level I |
Level II |
Level III |
Level IV |
Category I |
17,520/- |
20,590/- |
21,200/- |
22,420/- |
Category II |
15,450/- |
18,510/- |
19,120/- |
20,350/- |
Category III |
14,330/- |
17,390/- |
18,000/- |
19,230/- |
- (Per Month )
Haryana
Full Time