HARYANA
Qualification: 2th to 11th
Vacancy: 00
0 Year
2022-08-01
2022-07-08
00
00
जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l लेकिन हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं l
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों को चुना जाएगा l चलिए जान लेते हैं कि हरियाणा चिराग योजना 2022 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l
Haryana Cheerag Scheme 2022 के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के
बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l
Vacancy
& Eligibilty Details :
हरियाणा चिराग
योजना 2022 के लिए सिर्फ वही परिवार आवेदन कर सकते हैं, जो हरियाणा के निवासी हैं l सिर्फ हरियाणा के बच्चों को ही इस योजना का
लाभ दिया जाएगा l
Required
Documents :
इसके अलावा छात्र के परिवार का इनकम सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है l इस योजना के तहत
लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹80000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l
Haryana Cheerag Scheme 2022 का लाभ लेने के लिए यह होगी Selection Process:
Ø हरियाणा चिराग
योजना 2022
के ऑफिशल
नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका
चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l
Ø Haryana Cheerag Scheme
2022 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा l ऑनलाइन आवेदन के
पश्चात दिनांक 11
जुलाई 2022 को लकी ड्रॉ
निकाला जाएगा l
Ø इस लकी ड्रा के
माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया
पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l
Ø 12 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक निजी स्कूलों
में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l
Ø हरियाणा चिराग
योजना 2022
के तहत पहले चरण
में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें
खाली रह जाती हैं,
तो हरियाणा
सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l
Ø 22 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक दूसरे चरण
में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा l
How to Apply :
Ø हरियाणा चिराग
योजना 2022
का लाभ लेने के
लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
Ø ऑफिशल वेबसाइट
पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme
2022 Application Form दिखाई देगा l
Ø इसी लिंक पर आप
को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l
Ø Haryana Cheerag Yojana
2022 का लाभ लेने के
लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l
Ø आवेदन फॉर्म के
साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा
करवा देना होगा l
Ø जैसे ही सरकार
के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से चयनित
छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी l
- (Per Month )
Various
Full Time