single candidate

School Education Of Haryana Chirag Scheme Yojana 2022 – Apply for admission in class 2nd to 12th

HARYANA

Qualification: 2th to 11th

Vacancy: 00

Experience

0 Year

Start Date

2022-08-01

Last Date

2022-07-08

Fees

00

Age Limit

00

job Description

 

जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l लेकिन हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं l

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों को चुना जाएगा l चलिए जान लेते हैं कि हरियाणा चिराग योजना 2022 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l

 

 Haryana Cheerag Scheme 2022 के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l

  1. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
  2. Haryana Cheerag Scheme 2022 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l
  3. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना 2022 के तहत कक्षा दूसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है l
  4. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था l लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है l
  5. चलिए जान लेते हैं कि Haryana Cheerag Scheme 2022 के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है और आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l

 

Vacancy & Eligibilty Details :

  हरियाणा चिराग योजना 2022 के लिए सिर्फ वही परिवार आवेदन कर सकते हैं, जो हरियाणा के निवासी हैं l सिर्फ हरियाणा के बच्चों को ही इस योजना का लाभ दिया          जाएगा l

  1. हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l
  2. ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l
  3. Haryana Cheerag Scheme 2022 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l

 

Required Documents :

 

इसके अलावा छात्र के परिवार का इनकम सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है l इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹80000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l

  1. फैमिली आईडी
  2. छात्र का आधार कार्ड l
  3. आईडी प्रूफ, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो

 

Haryana Cheerag Scheme 2022 का लाभ लेने के लिए यह होगी Selection Process:

Ø  हरियाणा चिराग योजना 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l

Ø  Haryana Cheerag Scheme 2022 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा l ऑनलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 11 जुलाई 2022 को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l

Ø  इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l

Ø  12 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l

Ø  हरियाणा चिराग योजना 2022 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l

Ø  22 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा l

 

How to Apply :

 

Ø हरियाणा चिराग योजना 2022 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l

Ø ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2022 Application Form दिखाई देगा l

Ø इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l

Ø Haryana Cheerag Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l

Ø आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा l

Ø जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी  l

 

Application Link

Go to link

Notification Link

Go to link

Official Website

Go to link

Job overview

  • Salary

    - (Per Month )

  • Location

    Various

  • Job Type

    Full Time

  • Posted Date